बालकनी में खड़े अनुपम ने नीचे गली में खड़े अनिल कपूर से बात की। इस बीच दोनों एक-दूसरे का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे। दोनों के बीच इस तरह बातें हुई। अनिल ने पूछा- देश ने आपको कैसे ट्रीट किया। अनुपम बोले- बहुत अच्छा रिस्पॉन्स था। तब अनुपम ने उनसे कहा कि आप गेट के बाहर आएं। इस पर अनिल ने कहा सुनीता नहीं आने देगी मेरे को अंदर, मगर हमारा प्यार है। अनिल ने अनुपम के लिए गाया गाना एक घर बनाऊंगा तेरे घर के सामने।
सेल्फ आइसोलेशन कर रहे अनुपम से मिलने पहुंचे अनिल कपूर, सड़क पर खड़े होकर गाया- इक घर बनाऊंगा तेरे घर के सामने